कांग्रेस पार्टी से जुडी बड़ी खबर, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने महेंद्रजीत सिंह मालवीय को लेकर दिया बड़ा बयान, डोटासरा ने मालवीय बीजेपी में जाने की अटकलों पर दिया बयान, प्रेस वार्ता में डोटासरा ने कहा- -कोई जाए पार्टी को नहीं पड़ता फर्क, किस उद्देश्य से और लालच से जा रहे है यह समय आने पर हो जाएगा खुलासा, पार्टी ने उन्हें विधायक सांसद और मंत्री बनाया, आज इस उम्र में जाकर कहे की मेरी मां है गद्दार, यह पॉलिटिक्स में गिरावट का एक है नमूना, डोटासरा ने आगे कहा- किसी नेता के जाने से नहीं लगेगा पार्टी को कोई झटका, कांग्रेस मुक्त नहीं भाजपा खुद भाजपा मुक्त हो रही है, बीजेपी मूल विचारधारा की पार्टी है तो उनके नेता जाएंगे कहां, वही इससे पहले कांग्रेस नेता मुरारी लाल मीणा ने भी मालवीय को लेकर दिया था बयान, उन्होंने कहा था कि ग्रेस पार्टी कभी खाली ना होने वाली एक पैसेंजर ट्रेन है, इसमें कई पैसेंजर उत्तरते हैं, तो कई चढ़ते भी हैं, कांग्रेस पार्टी है हमेशा भरी रहने वाली पैसेंजर ट्रेन