राजस्थान कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट को लेकर डोटासरा ने दिया बड़ा बयान, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने सचिन पायलट के जयपुर में दिए धरने को लेकर दिया बयान, बीकानेर में मीडिया से बात करते हुए बोले डोटासरा- सचिन पायलट ने मुझे नहीं लिखी है कोई चिट्ठी और जिसको लिखी है वही देंगे इसका जवाब, इस दौरान डोटासरा ने महंगाई राहत कैंप में लोगों के उत्साह को लेकर कहा- आमजन महंगाई से है त्रस्त और प्रदेश सरकार उसको कम करने काकर रही है प्रयास, याद दिला दें सचिन पायलट ने 11 अप्रैल को पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार के भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाते हुए जयपुर में अपनी ही सरकार के खिलाफ दिया था धरना