प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को दिया करारा जवाब, बीते दिन लंपी पीड़ित पशुपालकों को लेकर गहलोत सरकार पर बरसे थे नेता प्रतिपक्ष राठौड़, नेता प्रतिपक्ष राठौड़ ने सरकार को घेरने के लिए आंदोलनों की कही थी बात, इस पर आज पत्रकारों से रूबरू होते हुए डोटासरा ने कहा- भाजपा वोटों की फसल काटने के लिए करती है गाय के नाम पर राजनीति, कांग्रेस गायों की कर रही है सेवा, गौशालाओं को दिया जा रहा है 9 माह का अनुदान, पशुपालकों को सरकार की ओर से दिया जा रहा है मुआवजा, पशुओं का बीमा करने में भी भाजपा को है परेशानी, भाजपा ने कुछ दिनों पहले सचिवालय का किया था घेराव, उसमें इकट्ठा हुए थे 15 सौ लोग, अब 5 लाख की भीड़ का कर रहे हैं दावा, इसमें 15 फ़ीसदी लोग भी नहीं आएंगे, भाजपा के नाम पर अब नहीं जुटते हैं लोग, भाजपा के अभियानों की अब प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी की जगह नेता प्रतिपक्ष राठौड़ कर रहे हैं घोषणाएं, भाजपा में संगठन के नाम पर अब नहीं कुछ बचा, सीपी जोशी को प्रदेश अध्यक्ष तक नहीं मानते भाजपा के बड़े नेता