कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर साधा जबरदस्त निशाना, अवैध बजरी कारोबार को लेकर सरकार पर भड़के डोटासरा, कांग्रेस नेता डोटासरा ने कहा- प्रदेश के मंत्री और संतरी अवैध बजरी के कारोबार में व्यस्त हैं, जनता त्रस्त है लेकिन जवाब देने वाला कोई नहीं, सरकार के जिम्मेदार लोग इस गोरखधंधे में हैं शामिल और आम जनता को इसका भुगतना पड़ रहा है खामियाजा, कानून-व्यवस्था का हाल यह है कि पीड़ित लोगों की नहीं है कोई सुनने वाला,सरकार जवाबदेही से भाग रही है, इतना ही नहीं डोटासरा ने भजनलाल सरकार में दो गुट होने कही बात, प्रेस वार्ता में डोटासरा ने कहा-भाजपा सरकार बंट चुकी है दो खेमों में, डोटासरा ने दाहरण देते हुए कहा- सुबह मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कुछ कहते हैं और शाम को मुख्यमंत्री दे देते हैं उसका उलटा बयान, ऐसे में सरकार का कोई फैसला नहीं रहता स्थायी, इससे जनता में अविश्वास और निराशा गहराती जा रही है



























