पीसीसी पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों को रंधावा की मौजूदगी में डोटासरा की दो टूक

Dotasara
Dotasara

पीसीसी पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों को प्रभारी रंधावा की मौजूदगी में डोटासरा की दो टूक, पीसीसी पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षों की बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा- जिस व्यक्ति को जो काम दिया, वह करना होगा, अगर दौरे करने में, काम करने या जिलों में जाने में हुई कोताही, तो यह मान लिया जाएगा कि आपकी काम करने की नहीं है इच्छा, इसमें सभी है शामिल, मैं खुद भी अगर काम नहीं करूंगा तो यह मुझ पर भी होता है लागू, कई बार हम AICC के मैसेज देखते हैं कि आपने काम किया उसके लिए धन्यवाद, अब यह ज़िम्मेदारी दी जाती है आप सभी नए पदाधिकारियों को, हम में से किसी को कोई गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि मैं किसी अमुख व्यक्ति की सिफारिश से आया हूं, अगर सीएम या किसी पीसीसी के पदाधिकारी का दौरा है, उस दौरान कोई पदाधिकारी नहीं आया, तो उसी शाम को सधन्यवाद अपनी रवानगी मान लेना, मुझे प्रभारी रंधावा जी ने कहा था कि चुनावी साल है, मीठा-मीठा बोलना, लेकिन इतना तो कहना ही होगा, अगर मैं इतना सा सख्त मैसेज भी नहीं दूं, तो क्या मतलब? अगर नहीं आने पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसा पदाधिकारी माहौल बिगाड़ेगा, दूसरों को बोलेगा कि मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाए, तुम्हारा क्या कर लेंगे?

Leave a Reply