Breaking News: तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी DMK ने उठाया बड़ा कदम, राज्यपाल आरएन रवि के खिलाफ खोला मोर्चा, DMK ने राज्यपाल को ‘शांति के लिए खतरा’ बताते हुए राष्ट्रपति को सौंपा ज्ञापन, ज्ञापन में ‘लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को लोगों की सेवा करने से रोकने’ के लिए उन्हें हटाने की की गई है मांग, राष्ट्रपति को सौंपे गए ज्ञापन में DMK ने कहा- ‘राज्यपाल आरएन रवि ने संविधान और कानून के संरक्षण, रक्षा और बचाव की शपथ का किया है उल्लंघन, वह विधानसभा के पारित विधेयकों को मंजूरी देने में अनावश्यक रूप से करते हैं देरी, कुछ लोग उनके बयानों को मान सकते हैं देशद्रोही क्योंकि उनके बयान सरकार के प्रति असंतोष को भड़काने का करते हैं प्रयास, वह हैं बर्खास्त होने के योग्य,’ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तमिलनाडु में 20 विधेयकों को राज्यपाल की मंजूरी का है इंतजार