राजस्थान के ज्यादातर इलाकों में पिछले दो दिनों से जारी बेमौसम अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को पहुंचा भारी नुकसान, ऐसे में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ट्वीट कर की किसानों के लिए मांग, राज्य के किसानों के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करने की मांग की बेनीवाल ने, सांसद बेनीवाल में कहा- जीरा, इस्बगोल सहित अधिकतर रबी की फसलों के उत्पादन में लागत भी आती है बहुत अधिक, ऐसे मे किसानों को आर्थिक संबल देने व नुकसान की भरपाई करने के लिए विशेष आर्थिक पैकेज जारी करे गहलोत सरकार, बेनीवाल ने ये भी कहा की प्राकृतिक आपदाओं के बाद सरकार विशेष गिरदावरी करवाने के आदेश तो कर देती है जारी, मगर खराबे का वास्तविक मुआवजा देने के लिए नही दिखाई जाती है गम्भीरता, इसके साथ ही सांसद बेनीवाल ने एक बार फिर गहलोत सरकार से जल्द से जल्द शेखावाटी सहित राज्य के तमाम प्याज उत्पादक क्षेत्रों में प्याज की सरकारी खरीद शुरू करने की उठाई मांग, बीते दिनों ही अपनी इस मांग को लेकर बेनीवाल ने मुख्यमंत्री को लिखा था पत्र भी, इसके साथ ही सांसद हनुमान बेनीवाल ने पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिलों में कार्यरत बीमा कंपनियों के प्रतिनिधियों को किसानों के खराबे का सही आंकलन संकलित कर समय पर क्लेम देने हेतु पाबंद करने की बताई जरूरत