जयपुर ग्रेटर नगर निगम के मेयर के लिए जारी वोटिंग के बीच हाईकोर्ट के निर्देश ने मचाई जबरदस्त सियासी हलचल, बर्खास्त मेयर सौम्या गुर्जर की चुनाव पर रोक लगाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ के जस्टिस महेंद्र कुमार गाेयल ने दिए सरकार को निर्देश, कहा कि- पूर्व मेयर के बर्खास्तगी के ऑर्डर को विड्रॉ करके नया ऑर्डर करें जारी और आधे घंटे में इस बारे में कोर्ट को करें सूचित अन्यथा हम सौम्या की रिट् को करें अलाऊ, ऐसे में अगर सरकार सौम्या की बर्खास्तगी के आदेश को रद्द करने का आदेश जारी नही करती है तो आज 2 बजे बाद कोर्ट सुना सकती है कोई बड़ा फैसला, आशंका है कि आज के चुनाव की काउंटिंग पर भी लगाई जा सकती है रोक, वहीं दूसरी तरफ जयपुर ग्रेटर नगर निगम (शहरी सरकार) के मेयर चुनाव में कई भाजपा पार्षद सिर पर जय श्री राम लिखकर देने पहुंचे वोट, सुबह दस बजे से हुई वोटिंग की शुरुआत में सबसे पहले कांग्रेसी पार्षद करने पहुंचे वोट, सुबह 11.30 बजे तक डाले जा चुके थे 90 वोट