राजस्थान कांग्रेस में फिर तेज हुई सियासी बयानबाजी से गरमाई राजनीति, कभी पायलट खेमा छोड़कर गहलोत चालीसा करने वाले मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने चुनाव से पहले फिर बदला पाला, सचिन पायलट के समर्थन में बेबाक बयान देते हुए खाचरियावास ने कहा -सचिन पायलट हैं वरिष्ठ नेता,वे अगर उठा रहे हैं विधायकों की आवाज, तो इसमें गलत क्या है? यह बहुत अच्छी बात है कि पायलट उठा रहे हैं विधायकों की आवाज, सचिन पायलट को कोसना ठीक नहीं, बल्कि आलाकमान भी मानता है सचिन पायलट की बात को, राजस्थान कांग्रेस में एक गुट हो रहा है हावी जो गलत है, सचिन पायलट गलत नहीं है, वह वक्त अलग था जब उनके साथ नहीं था कोई, पायलट के खिलाफ ठेका लेने का काम हमारा नहीं है, और किसी में दम है तो वो बोल कर दिखाए सचिन पायलट के खिलाफ, पायलट लीडर हैं और राहुल गांधी खुद उन्हें बता चुके हैं पार्टी के लिए एसेट, पायलट सही कह रहे हैं नीली छतरी वाला ही सब कुछ है जादू वादु वाकई में कुछ नहीं होता सबसे बड़ा जादूगर है मेरे कृष्ण, मुझे किसी राजस्थान के नेता ने कांग्रेस जॉइन नहीं करवाई, खुद सोनिया गांधी ने जॉइन करवाई थी कांग्रेस, इसलिए मैं किसी नेता के नहीं बल्कि कांग्रेस के साथ हूं, और पायलट उठा रहे हैं कांग्रेस की आवाज, बीते रोज एक निजी चैनल के कार्यक्रम में सचिन पायलट ने उठाया था कांग्रेस विधायकों के इस्तीफे और विधायक दल की बैठक का मामला, नाराजगी जताते हुए पायलट ने कहा- अभी तक विधायकों के इस्तीफे करवाने वाले नेताओं के खिलाफ नहीं हुई है कोई कार्रवाई, विधायक दल की बैठक होती तो सबकुछ हो जाता साफ, वहीं पायलट ने यह भी कहा कि- जादू किसी का कुछ नहीं है सब हाथ की सफाई है, जादूगर तो नीली छतरी वाला है,’