एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने देवेंद्र फडणवीस के औरंगजेब की औलाद वाले बयान पर किया पलटवार, असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- महाराष्ट्र के गृह मंत्री फडणवीस बोले कि ये औरंगजेब की औलाद, अच्छा… आपको पूरा मालूम, कौन किसकी औलाद है, ये आपको मालूम है, ओवैसी ने अपने बयान में आगे कहा- मुझे नहीं पता था कि आप इतने एक्सपर्ट हैं, फिर ये गोडसे की औलाद कौन है, बोले, ये आप्टे की औलाद कौन है बोलो, ओवैसी का ये बयान महाराष्ट्र के कोल्हापुर में हुए बवाल के बाद आया है सामने, दरअसल महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कोल्हापुर समेत अन्य जगहों में हुई घटनाओं का जिक्र करते हुए दिया था बड़ा बयान, उन्होंने कहा था कि महाराष्ट्र में अचानक कुछ जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हुई हैं, जो औरंगजेब का फोटो दिखाते हैं, औरंगजेब का लगाते हैं स्टेटस, इसके कारण एक दुर्भावना समाज में पैदा हो रही है, इसकी वजह से बन रहा है तनाव भी, सवाल ये है कि अचानक इतनी औरंगजेब की औलादें कहां से पैदा हो रही हैं