राधे राधे करके दे दो आशीर्वाद- शाह ने जाटों के बाद अब मथुरा में फैलाई झोली, अखिलेश पर साधा निशाना

ब्रज भूमि में अमित शाह का चुनावी प्रचार, शाह ने इस चुनाव को बताया भारत के भाग्य का निर्माण करने वाला, बोले- ब्रज के डिब्बे जब खुलते ही दिखते हैं कमल ही कमल, योगी राज में गुंडे गले में पट्टी लगाकर कर रहे हैं सरेंडर, यूपी बना दंगा और गुंडागर्दी मुक्त, जब इन पर गिरती है गाज तो अखिलेश के पेट में होता है दर्द, चुल्लू भर पानी में डूब मरो, शाह ने पूछा राजनीति में जातिवाद होना चाहिए क्या? यूपी को नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाने का किया दावा

ब्रज के डिब्बे जब खुलते हैं तो दिखाई देते हैं सिर्फ कमल ही कमल
ब्रज के डिब्बे जब खुलते हैं तो दिखाई देते हैं सिर्फ कमल ही कमल

Politalks.News/UttarPradeshAssemblyElection. विधानसभा चुनाव (Assembly Election) की तारीखें जैसे जैसे पास आ रही है वैसे वैसे चुनावी राज्यों में सियासी हलचल तेज हो चली है. अगर बात की जाये उत्तरप्रदेश (UttarPradesh) की तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) किसी भी सत्ता में वापसी हासिल करना चाहती है. इसके मद्देनजर बीजेपी के दिग्गज उत्तरप्रदेश में डेरा जमाये बैठे हैं. इसी कड़ी में वर्तमान में भारतीय राजनीति के ‘चाणक्य’ माने जाने वाले गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) आज मथुरा (Mathura) में पार्टी के डोर टू डोर कैम्पेन के तहत जनता का मन टटोल रहे हैं. इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा.

गुरुवार को उत्तरप्रदेश के मथुरा पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह ने सबसे पहले वृन्दावन पहुंच बांके बिहारी जी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद वृन्दावन से मथुरा पहुंच अमित शाह ने ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया. अमित शाह ने चुनावी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘मैं आप सभी से एक बाद कहना चाहता हूँ कि इस बार उत्तर प्रदेश में चुनाव को विधायक के चुनाव की तरह मत समझिए. किसी के मंत्री और मुख्यमंत्री बनने का चुनाव मत समझिए. उत्तर प्रदेश का चुनाव भारत के भाग्य का निर्णय करने वाला चुनाव है’.

यह भी पढ़े: मैं जब तक जिंदा हूं तब तक रहूंगा कांग्रेस में- अजय लल्लू ने RPN पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप

अमित शाह ने कहा कि, ‘ब्रज क्षेत्र की समस्त जनता को मैं हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं क्योंकि चाहे चुनाव 2014 का हो, 2017 का हो या चाहे 2022 का हो, ब्रज के डिब्बे जब खुलते हैं तो सिर्फ कमल ही कमल दिखाई देता है. मैं ब्रज क्षेत्र की जनता को कहने आया हूं कि साढे 7 साल में देश और उत्तर प्रदेश में जो परिवर्तन हुआ है, इसका अगर सीधा श्रेय किसी को जाता है तो वो उत्तर प्रदेश की महान जनता को जाता है.’ इस दौरान अमित शाह ने पूर्ववर्ती सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘लंबे समय तक उत्तरप्रदेश में जातिवाद, परिवारवाद, तुष्टीकरण का राज रहा. लेकिन मैं आप सभी लोगों से पूछना चाहता हूं कि, ‘राजनीति में जातिवाद होना चाहिए क्या?’

अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘पूर्ववर्ती सरकारों में महिलाएं और बेटियां परेशान थीं, लेकिन जब से प्रदेश में भाजपानीत योगी सरकार आई है तबसे गुंडे गले में पट्टी लगाकर सरेंडर कर रहे हैं.’ आजम खान का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा कि, ‘जब इन लोगों पर गाज गिरती है तो पेट में दर्द अखिलेश यादव के है. जब हमारी सरकार ने आजम खान को पकड़ा तो धाराएं भी कम पड़ गईं, इतने केस उनके ऊपर लगाए गए. प्रदेश की भाजपा सरकार ने माफियाओं के हाथों से जमीनों से कब्जे छुड़ाए हैं. यहां भाजपा सरकार कानून व्यवस्था लेकर आई है. अखिलेश यादव को कानून व्यवस्था पर बात करने से पहले चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए.’

यह भी पढ़े: REET पेपर लीक मामले में गर्माई सियासत, भाजपा बोली- अब CBI ही कर सकती है निष्पक्ष जांच

अमित शाह ने कहा कि, ‘योगी सरकार आने के बाद हत्या, अपहरण और गुंडागर्दी में कई फीसदी की कमी हुई है. आज जो ये दावे करते हैं, मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आपके शासन के अंदर सुशासन क्यों नहीं था. पहले की सरकारों में यूपी की आर्थिक व्यवस्था खस्ताहाल थी. आज यूपी भारत की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, और आने वाले समय में मौका दीजिए हम इसे एक नंबर पर ला देंगे.’ अमित शाह ने लोगों से वोट देने की अपील करते हुए कहा कि ‘राधे-राधे करके आशीर्वाद दे दो, अगले 5 सालों में यूपी को देश की नंबर वन अर्थव्यवस्था बनाने का काम करेंगे.’

शाह ने कहा कि, ‘श्रीकांत शर्मा को हमने इतने बड़े राज्य का ऊर्जा मंत्री बना दिया. जिसके बाद जिले-जिले में बिजली में सुधार हुआ. पहले बिजली नहीं आती थी, अब हर जगह बिजली 24 घंटे आती है. शासन अगर अखिलेश के हाथ में है तो गुंडाराज होगा, अगर बीजेपी के हाथ में रहा तो विकास ही विकास होगा. हमने यूपी को दंगा मुक्त और गुंडागर्दी मुक्त करने का काम किया है.’ इसी दौरान अमित शाह ने मथुरा में भगवान परशुराम के नाम पर पार्क बनाने की भी बात कही. ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद अमित शाह ने दादरी में प्रत्याशियों के लिए डोर टू डोर कैम्पेन किया ग्रेटर नोएडा में ‘प्रभावी मतदाता संवाद’ कार्यक्रम को संबोधित किया.

Leave a Reply