Sachin Pilot VS Ashok Gehlot: राजस्थान की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर, पीएम मोदी द्वारा सीएम गहलोत की तारीफ पर पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का बड़ा बयान, पायलट ने पीएम की मानगढ़ सभा पर निशाना साधते हुए कहा- ‘पीएम के मानगढ़ दौरे से आदिवासी समाज के साथ प्रदेश को मिली निराशा, जहां मानगढ़ को मिलना चाहिए था राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा, तो वहीं ERCP को लेकर भी एक शब्द नहीं बोला पीएम मोदी ने, वहीं प्रधानमंत्री जी ने मुख्यमंत्री जी की जो बढ़ाई की वो भी है दिलचस्प, एक बार मोदी जी सदन में की थी ग़ुलाम नबी जी की तारीफ़, उसके बाद क्या हुआ सबको पता है,’ पायलट के इस बयान की सियासी गलियारों में जबरदस्त चर्चा, तो वहीं विधायक दल की बैठक में हुई अनुशासनहीनता को लेकर भी सचिन पायलट ने दिया बड़ा बयान, कहा- ’25 सितंबर को राजस्थान में होनी थी CLP की बैठक, वो नहीं हो पाई और मुख्यमंत्री ने इसे लेकर मांगीं थी माफ़ी भी, लेकिन उसे लेकर अब जल्द होना चाहिए निर्णय भी, बैठक में जो अनुशासनहीनता हुई थी उसको लेकर दिए गए थे नोटिस, उन पर अब पार्टी को करनी चाहिए कार्रवाई, ताकि पार्टी में जाए एक मैसेज,’ वहीं मुख्यमंत्री के मुद्दे पर पायलट ने कहा कि, आप जल्द पता चल जाएगा कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री