यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर गुलाम नबी आजाद ने दिया बड़ा बयान, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी के चीफ गुलाम नबी आजाद ने यूसीसी को लेकर केंद्र सरकार को दी चेतावनी, उन्होंने कहा- केंद्र सरकार को यूसीसी के बारे में नहीं सोचना चाहिए, क्योंकि इससे सभी धर्मों के लोग हो जाएंगे नाराज, गुलाम नबी आजाद ने कहा- ये अनुच्छेद 370 को निरस्त करने जितना नहीं है आसान, न केवल मुस्लिम, बल्कि इसमें सिख, ईसाई, आदिवासी, पारसी, जैन और भी हैं, एक ही समय में इतने सारे धर्मों को नाराज करना किसी भी सरकार के लिए नहीं होगा अच्छा और इस सरकार को मेरी सलाह है कि उन्हें ऐसा कदम उठाने के बारे में नहीं सोचना चाहिए कभी