नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर गुलाम नबी आज़ाद का बड़ा बयान, साथ ही देशभर में चल रहे सियासी रार पर आजाद ने विपक्षी दलों को करारा दिया जवाब, मीडिया से बात करते हुए डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद पार्टी के प्रमुख गुलाम नबी आज़ाद बोले- अगर में दिल्ली में होता तो नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम में जाता जरूर, मैं सरकार को रिकॉर्ड टाइम में बनाने कि लिए देता हूं बधाई, आगे आज़ाद ने विपक्षी दलों के बहिष्कार करने पर कहा- विपक्ष भी सरकार को बधाई देती लेकिन वह कर रहा है बहिष्कार, मैं इस विवाद के ख़िलाफ़ हूं, राष्ट्रपति भी कौन सा विपक्ष का है? वह भी चुने गए हैं भाजपा के सांसदों द्वारा