विधानसभा में आज गुलाम नबी आजाद और नितिन गडकरी का होगा सम्बोधन, नहीं होंगे पश्न-शून्यकाल: राजस्थान की 15वीं विधानसभा के छठे सत्र के तीसरे चरण में दूसरे दिन सदन की कार्यवाही तीन दिन के अवकाश के बाद आज होगी शुरू, गुरुवार को पहले दिन सदन में पेश किए गए संशोधन विधेयकों पर चर्चा के साथ ही होगी सदन की कार्यवाही शुरू, आज सदन में नहीं होंगे प्रश्नकाल और शून्यकाल, सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्य संशोधन विधायकों पर रखेंगे अपने-अपने अपनी बात, लेकिन इससे पहले सुबह 11 बजे राष्ट्रमंडल संसदीय संघ राजस्थान शाखा का सम्मेलन किया जाएगा आयोजित, संसदीय प्रणाली वर्जन अपेक्षाएं विषय पर होने वाले इस सम्मेलन को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाम नबी आजाद और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी करेंगे संबोधित, सम्मेलन के पहले सत्र को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद करेंगे संबोधित करेंगे तो वहीं दूसरे सत्र को करेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी संबोधित, सम्मेलन संपन्न होने पर दोपहर बाद संशोधन विधेयकों पर चर्चा के साथ शुरू होगी सदन की कार्यवाही