बीजेपी के बागी घनश्याम तिवाड़ी सहित कई नेताओं ने थामा कांग्रेस का हाथ

Politalks

जयपुर की सांगानेर विधानसभा सीट से लगातार तीन बार और पूर्व में तीन बार विधायक रहे बीजेपी के बागी नेता घनश्याम तिवाड़ी आज कांग्रेस में शामिल हो गए. जयपुर के रामलीला मैदान में शक्ति कार्यकर्ता सम्मेलन में पधारे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दुपट्टा ओढ़ाकर तिवाड़ी को पार्टी में शामिल किया.

आज सुबह घनश्याम तिवाड़ी ने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में बनाई अपनी भारत वाहिनी पार्टी को भी भंग कर दिया है।सम्मेलन में बाबूलाल नागर सहित 12 अन्य निर्दलीय विधायकों ने भी कांग्रेस का हाथ थामा है. इस दौरान मंच पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे.

इनके अलावा, भाजपा सरकार में मंत्री रहे सुरेंद्र गोयल, भाजपा के बागी महापौर विष्णु लाटा, बसपा नेता डूंगर गेदर और जयपुर जिला प्रमुख मूलचंद मीणा ने भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. इनके साथ ही भाजपा नेता जनार्दन गहलोत, कांतिलाल संयम और पूसाराम चौधरी ने भी कांग्रेस की सहयोगी बन पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है.

हाथ को मिला इन नेताओं का साथ

  • बीजेपी के बागी घनश्याम तिवाड़ी
  • बीजेपी के बागी सुरेंद्र गोयल
  • भाजपा नेता जनार्दन सिंह गहलोत
  • बसपा नेता डूंगरराम गेदर
  • जयपुर मेयर विष्णु लाटा
  • जयपुर जिला प्रमुख मूलचंद मीणा
  • विधायक कांतिलाल मीणा
  • विधायक रमीला खड़िया
  • विधायक रामकेश मीणा
  • विधायक सुरेश टाक
  • विधायक महादेव सिंह खंडेला
  • विधायक लक्ष्मण मीणा
  • विधायक संयम लोढ़ा
  • विधायक खुशवीर सिंह
  • विधायक बलजीत यादव

राहुल ने मोदी पर चलाए शब्दों के बाण

बूथ सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर शब्दों के प्रहार किए. उन्होंने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनावों में केवल तुक्का लग जाने से भाजपा की सरकार बन गई लेकिन इस बार ऐसा नहीं होने वाला है. हमने केवल सच्चाई के साथ काम किया है. देश के लोकतंत्र और संविधान को भाजपा एवं मोदी से खतरा है. मोदी राज में संवैधानिक असुरक्षा का माहौल है. मोदी केवल अमीरों के चौकीदार हैं और उन्होंने गरीबों का पैसा लूटा है. आरएसएस पर भी राहुल गांधी ने जमकर तंज कसे.

Leave a Reply