ashok gehlot
ashok gehlot

राजस्थान में हुई हार की समीक्षा बैठक के लिए दिल्ली पहुंचे निवर्तमान मुख्यमंत्री गहलोत, पत्रकारों से बातचीत में कहा- भाजपा के पास चुनाव में नहीं था कोई मुद्दा, इन्होंने किए लोगों को भड़काने वाले काम, ये हैं लोकतंत्र की हत्या करने वाले लोग, संविधान की उड़ा रहे हैं धज्जियां, ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई का इन्होंने किया दुरुपयोग, चुनाव चलते समय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के घर में घुसे, वैभव गहलोत को नोटिस देकर बुलाया, देश के अंदर चल रहा है बहुत खतरनाक खेल, जनता आज नहीं तो कल देगी इनको जवाब, वहीं भाजपा के मुख्यमंत्री तय नहीं होने के सवाल पर गहलोत ने कहा- अगर कांग्रेस 5-6 दिन तक मुख्यमंत्री तय नहीं करती तो पता नहीं क्या-क्या चिल्लाते ये लोग, आपस में झगड़ा हैं, अब इसे पूछिए कि आपके यहां क्या है, 6 दिन हो गए हैं, गोगामेड़ी की हत्या को लेकर मुझे केंद्र सरकार को एनआईए से जांच करवाने के लिए लिखना पड़ा है पत्र, जबकि यह नए मुख्यमंत्री को लिखना चाहिए था, मैं चाहता हूं कि जल्द हो इनका फैसला, मुख्यमंत्री का चेहरा ये तय नहीं कर पा रहे 7 दिन तक, फिर क्यों ये बात करते हैं अनुशासन की

Leave a Reply