lokesh sharma on sachin pilot
lokesh sharma on sachin pilot

राजस्थान विधानसभा चुनाव में हुई कांग्रेस की हार के बाद निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रह चुके लोकेश शर्मा लगातार कर रहे है खुलासे, चुनाव में हुई हार के बाद लोकेश शर्मा ने गहलोत की कार्यशैली को लेकर खोल रखा है मोर्चा, लोकेश शर्मा ने दैनिक भास्कर को दिए साक्षात्कार में सचिन पायलट से उनकी मुलाकर व उनके रिश्ते के सवाल पर कहा- सचिन पायलट हैं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, यंगस्टर्स उन्हें करते हैं एडमाइर, हम मिलते जुलते रहते हैं, जहां भी मिलते हैं वह बड़े जोशीले तरीके से कहते हैं- पंडित जी कैसे हो? हमारी नहीं है कोई दुश्मनी, मैं कर रहा था मेरा काम, पायलट बड़े नेता हैं, ऐसा नहीं है कि हमारे संबंध हैं खराब

Leave a Reply