राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने जयपुर में की सचिन पायलट से मुलाकात, शर्मा ने पायलट के घर जाकर की मुलाकात, सियासी गलियारों में चर्चा है की टिकट लेने के लिए अब लोकेश शर्मा ने की है सचिन पायलट से बात, कांग्रेस की सरकार बनने के बाद आज पहली बार हुआ है कि गहलोत के ओएसडी पहुँचे है पायलट ने आवास पर, हालांकि लोकेश शर्मा के पास अभी है कांग्रेस वॉर रूम की जिम्मेदारी, वहीं अब सवाल यह है कि क्या लोकेश शर्मा बीकानेर से नहीं लड़कर कहीं और से लड़ेंगे चुनाव? क्या सचिन पायलट अब करेंगे लोकेश शर्मा के लिए प्रचार? इन सभी सवालों का जल्द मिलेगा जवाब, लेकिन आज हुई यह मुलाक़ात ने दे दिया है नई चर्चा को जन्म, वहीं मुलाक़ात के बाद बोले लोकेश शर्मा, कहा- CM OSD के नाते मुलाक़ात करने नहीं आया हूँ, पार्टी ने मुझे वॉर रूम की भी ज़िम्मेदारी दे रखी है, आगे चुनाव है सभी को एकजुट होकर जाना है, उस में क्या-क्या चीजे हो सकती है यह चर्चा के लिए पायलट जी के पास आए है, पायलट है वरिष्ठ नेता, जो इनकी सलाह है, मार्गदर्शन है उसी से आगे बढ़ेंगे मिलके सब लोग