तिजारा को जिला बनाने की मांग पर उग्र हुआ गहलोत के विधायक का प्रदर्शन, असेंबली के बाहर धरने पर बैठे यादव

mla sandeep yadav
sande

राजस्थान में नए जिलों की मांग को लेकर तिजारा विधायक संदीप यादव विधानसभा के बहार बैठे धरने पर, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सुन रहे संदीप यादव की बात, तिजारा को जिला बनाने की मांग को लेकर संदीप यादव बैठे धरने पर, बीते शुक्रवार को विधानसभा में बहस का जवाब देते हुए CM गहलोत ने 19 नए जिले बनाने का किया रहा ऐलान, साथ ही 3 नए संभाग बनाने की भी करी घोषणा, CM गहलोत की इस घोषणा के बाद भिवाड़ी-तिजारा को जिला नहीं बनाने को लेकर तिजारा विधायक संदीप यादव ने दिया था इस्तीफा, राजस्थान सब रीजनल इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेंट बोर्ड एनसीआर के चेयरमैन के पद से दिया था इस्तीफा, अपनी सरकार से नाखुश संदीप यादव ने मीडिया को दिए अपने बयान में कहा- भिवाड़ी को जिला बनाने की मांग को लेकर व्यापारी बाजार बंद की दे रहे हैं चेतावनी, अभी भी लोग जिला न बनाए जाने की मांग को लेकर के डटे हैं, जिस दिन जिलों की घोषणा हुई थी, उसी दिन शाम को वो मुख्यमंत्री से मिले थे और आज फिर वह मुलाकात करने का मांग रहे हैं समय, आगे संदीप यादव ने अपने बयान में कहा- सीएम से मुलाकात नहीं हो पाई है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री सुनेंगे उनकी मांग को, बहुत दिनों से भिवाड़ी जिले की मांग चल रही थी और हमें उम्मीद थी कि 19 जिलों की घोषणा में उनका भिवाड़ी भी शामिल होगा, भिवाड़ी को क्यों छोड़ा गया यह बात है समझ से परे, हम अपनी मांग को उठाते रहेंगे, विधायक संदीप यादव का कहना है कि अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो हम कांग्रेस से भी हो सकते हैं अलग, हालांकि अभी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री उनकी बात को सुनेंगे उनकी मांग को मान सकते हैं

Google search engine