मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सचिन पायलट की आपसी सियासी खींचतान को सुलझाने को लेकर दिल्ली में चल रही बैठक हुई खत्म, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर राहुल गांधी की मौजूदगी में 4 घंटे चली बैठक हुई खत्म, बैठक में हुआ निर्णय सीएम गहलोत-पायलट दोनों ही नेता मानेंगे आलाकमान की बात, ऐसे में पॉलिटॉक्स न्यूज़ के है कुछ अहम सवाल, क्या दोनों ही नेता मान पायेंगे आलाकमान का अंतिम निर्णय ? क्या आने वाले समय में मतभेद भुलाकर मनभेद भुला पायेंगे गहलोत-पायलट ? क्या होगा पायलट के अल्टीमेटम का ? अगर नहीं मानी आलाकमान की बात तो क्या पायलट एक फिर से खोलेंगे अपनी ही गहलोत सरकार के खिलाफ फिर से मोर्चा ? खड़गे के आवास पर चली 4 घंटे लंबी बैठक के बाद भी क्यों फैसला रखा गया सुरक्षित ? संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बैठक के बाद कही एकजुटता की बात, क्यों एकजुटता की साफ तस्वीर नहीं आई मीडिया के सामने ? राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के राजस्थान प्रवेश से पहले एक ऐसी ही तस्वीर आई थी मीडिया के सामने, उस समय केसी वेणुगोपाल ने सीएम गहलोत और सचिन पायलट दोनों के हाथ मीडिया के सामने उठवाकर दिया था एकजुटता का संदेश, आज बैठक के बाद क्यों सावर्जनिक रूप से ऐसी एकजुटता की तस्वीर नहीं आई सामने ? क्या आज की बैठक के बाद सचिन पायलट नहीं उठाएंगे भ्रस्टाचार और पेपरलीक का मुद्दा ? क्या होगा पायलट के उठाए गए मुद्दों का ? अगर पायलट द्वारा नहीं उठाए गए उनके द्वारा उठाए गए मुद्दे तो पायलट जनता और मीडिया को क्या देंगे जवाब ? क्या पायलट अब भी निकालेंगे संघर्ष यात्रा ? क्या नकारा, निकम्मा, कोरोना जैसे शब्द फिर दिखेंगे राजस्थान की सियासत में ? क्या सीएम गहलोत और पायलट समर्थित विधायक नहीं करेंगे एक दूसरे पर बयानबाजी ? क्या अब सचिन पायलट करेंगे गहलोत सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार ? या जैसा वेणुगोपाल ने कहा दोनों एकजुटता के साथ चुनाव में जाएंगे, एकजुटता के साथ बीजेपी के खिलाफ चुनाव में जाएंगे, ऐसे में क्या पायलट-गहलोत खेमा एकजुट होकर करेगा चुनाव प्रचार प्रसार ? आगामी विधानसभा चुनाव में क्या होगी सीएम गहलोत-पायलट की भूमिका ? क्या होगा आलाकमान का फैसला ? क्या दोनों नेता मानेंगे आलाकमान की बात ? अगर सुलझता है गहलोत-पायलट का मामला तो क्या दोनों नेता करेंगे एक दूसरे के लिए प्रचार-प्रसार ? क्या पायलट द्वारा दिये गए अल्टीमेटम और उठाए गए मुद्दों को अब उठाएगी भाजपा ? क्या राहुल गांधी लेंगे पायलट का पक्ष ? क्या आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा सीएम गहलोत की योजनाओं पर ? किसके चेहरे पर लड़ा जाएगा प्रदेश का विधानसभा चुनाव ? आज की इस महत्वपूर्ण बैठक के बाद नहीं मिला इन सभी सवालों का जवाब, ऐसे में आने वाला समय है बहुत खास, अब देखने वाली अगली तस्वीर ओर सीएम गहलोत व पायलट का बयान होगा जिसमें सीधी बात और साफ तस्वीर दिखाई देगी
होम ब्रेकिंग न्यूज़ गहलोत-पायलट ने निर्णय छोड़ा आलाकमान पर- वेणुगोपाल, क्या अनसुलझे सवालों पर बनेगी...