lokesh sharma
lokesh sharma

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के OSD रह चुके लोकेश शर्मा का लगातार खुलासा है जारी, कांग्रेस पार्टी की चुनाव में हुई हार के बाद लोकेश शर्मा ने गहलोत की कार्यशैली को लेकर खोल रखा है मोर्चा, अब लोकेश शर्मा ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में फोन टैपिंग केस को लेकर दिया बयान, साथ ही लोकेश ने कहा- इस मामले में मुझे अकेला छोड़ दिया गया, शर्मा ने अपने बयान में कहा- कई बार ऐसा महसूस होता है कि मुझे अकेला छोड़ दिया गया, इस तरह का केस दर्ज हो जाता है तो कोई कुछ कर तो नहीं सकता, लेकिन मोरल सपोर्ट होती है एक बड़ी बात, मुझे उस रूप में वह मोरल सपोर्ट नहीं मिल पाया, जिससे कि आप मजबूत महसूस करते कि चिंता करने की आवश्यकता नहीं है, वही लोकेश शर्मा से जब सवाल पूछा गया कि आपको वो ऑडियो कहां से मिला? अवैध फोन टैपिंग से या मुख्यमंत्री या उनके किसी करीबी ने आपको दिया?, इस पर शर्मा ने कहा- मैं शुरू से एक ही बात कह रहा हूं कि मुझ तक वह ऑडियो पहुंचा था वॉट्सऐप ग्रुप के जरिए, मैंने अपनी जिम्मेदारी समझते हुए उसे मीडिया के जरिए जनता तक पहुंचाया का, ऑडियो किस ग्रुप से आया और कहां से आया था, यह मुझे नहीं पता, यही बात मैंने क्राइम ब्रांच की पूछताछ में कही थी कि मुझे ये ऑडियो वॉट्सऐप ग्रुप से मिला

Leave a Reply