Politalks.News/Rajasthan. कृषि कानूनों के विरोध और किसान आंदोलन के समर्थन में शुक्रवार को आयोजित प्रदेश कांग्रेस के धरना-प्रदर्शन पर बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने तंज कसते हुए कहा कि, ‘वैसे तो सब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को जादूगर कहते हैं लेकिन असल मे ज्योतिषी ज्यादा हैं, वो जान गए हैं कि भविष्य में कांग्रेस की सत्ता नहीं आएगी, लिहाजा कांग्रेस कार्यकर्ता को विपक्ष के रूप में रहने के लिए आदत डलवाई जा रही है, लंबे समय तक सत्ता में रहने का चस्का लगने के बाद कांग्रेस को धरने-प्रदर्शन की आदत नहीं रही, लिहाजा जितनी जल्दी कांग्रेसी यह आदत डाल लेंगे उनके काम आएगी.’ वहीं पूनियां ने कांग्रेस के धरने प्रदर्शन के दौरान बिछाए गए ‘रेड कार्पेट’ पर भी सवाल उठाए.
पूनिया ने कांग्रेस के धरने को सियासी पाखण्ड की संज्ञा देते हुए कहा कहा कि देशभर में कांग्रेस का दायरा लगातार सिमटता जा रहा है और यहां सत्ता का दुरूपयोग करके कांग्रेस अपनी साख बचाने में जुटी है. पूनियां ने कहा इस धरने में नेताओं के भाषणों में उनकी हताशा साफ झलक रही थी. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हरे की जगह लाल कालीन बिछाकर कांग्रेस अपने जाते वैभव को यादगार बनाने की कोशिश में जुटी ही दिखती है, लेकिन किसानों के कार्यक्रम में नेताओं के लिए रेड-कार्पेट कांग्रेस के विरोधाभास से ज्यादा कुछ नहीं दिखता.
यह भी पढ़ें: केंद्र जिद्द नहीं छोड़ेगा तो इलाज करना पड़ेगा वरना आने वाली पीढ़ियां हमें माफ नहीं करेगी- पायलट
सतीश पूनियां ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के खाने के दांत और जबकि दिखाने के और हैं. उन्होंने कहा कि यह अजब संयोग है कि कांग्रेस का धरना तो किसानों की मांगों के लिए था, लेकिन कार्यक्रम में नेताओं के लिए ‘रेड-कार्पेट’ बिछी हुई थी. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि इससे कांग्रेस की मानसिकता का पता चलता है. पूनियां ने कांग्रेस पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस को खुद के गिरेबां में झांक कर देखना चाहिए. पूनियां ने कहा कि कांग्रेस को किसानों की बात करने का कोई नैतिक अधिकार इसलिए भी नहीं है. क्योंकि 50 साल देश की सत्ता पर राज करने के दौरान उन्होंने किसानों का कोई भला नहीं किया.
किसानों के लिए बीजेपी के काम गिनाते हुए बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां ने कहा कि उनकी पार्टी की सरकार ने किसानों के हित में हमेशा कल्याणकारी काम किये. पूनिया ने कहा कि पहली बार किसान क्रेडिट कार्ड तत्कालीन प्रधानमन्त्री अटलबिहारी वाजपेयी ने शुरू किया. पूनियां नद कहा कि फसल बीमा योजना और ग्राम सड़क योजना जैसे काम भी वाजपेयी सरकार के समय ही शुरू हुए. पूनियां ने आगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम सम्मान किसान निधि योजना लागू की, जिससे किसानों को बड़ा संबल मिल रहा है. बीजेपी ने नीम कोटेड यूरिया, सॉयल हैल्थ कार्ड जैसी योजनाएं गिनाते हुए कहा कि किसानों की सुध लेने में बीजेपी सरकारें आगे रही हैं.