गहलोत सरकार की विद्या संबल योजना हुई स्थगित, BJP ने खोला मोर्चा- कब तक छलेंगे युवाओं को

विद्या संबल योजना स्थगित
विद्या संबल योजना स्थगित

Breaking News: राजस्थान की सियासत से जुडी बड़ी खबर, गहलोत सरकार की विद्या संबल योजना हुई स्थगित, इस योजना के तहत गेस्ट फैकल्टी के शिक्षकों को रिक्त पदों पर लगाए जाने की प्रक्रिया आगामी आदेश तक स्थगित, कार्यालय निदेशक, माध्यमिक शिक्षा राजस्थान, बीकानेर ने आदेश जारी कर दिए आदेश, आरक्षण के प्रावधान नहीं होने के कारण भर्ती प्रक्रिया आ गई थी विवादों में, एससी और एसटी से जुड़े सामाजिक संगठनों ने इस योजना का खुलकर किया था विरोध, सियासी गलियारों में चर्चा चुनावी वर्ष होने के कारण मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एससी-एसटी की नाराजगी नहीं लेना चाहते मोल, तो वहीं सरकार द्वारा योजना स्थगित करने पर बीजेपी ने खोला मोर्चा, बीजेपी के पूर्व प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी ने ट्वीट करते हुए लिखा- जादूगर जी के सुशासन माॅडल में राज्य सरकार की हर नीति में भी जादू है, विद्या संबल योजना में भी था, अब कोई बिना सिर-पैर योजना बनाएं तो फिर उसका तो होना था यही हश्र होना, वाह जादूगर जी कब तक प्रदेश के युवाओं को ऐसे ही छलेंगे’

Google search engine