राजधानी जयपुर में राइट टू हेल्थ बिल का विरोध कर रहे निजी अस्पतालों के डॉक्टर्स के समर्थन में आए आरएलपी के राष्ट्रीय संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, डॉक्टर्स पर हुए लाठीचार्ज को सांसद बेनीवाल ने बताया निदनीय, बेनीवाल ने कहा- आज चिकित्सकों पर हुए लाठीचार्ज की मैं कड़े शब्दों में करता हूं निंदा, मुख्यमंत्री गहलोत के आवास के सामने पिछले दिनों आंदोलित विरांगनाओ को पुलिस ने घसीटा, वरिष्ठ राजनेता सांसद किरोड़ीलाल मीणा के साथ किया दुर्व्यवहार, वहीं पूर्व में बेरोजगारो के आंदोलन की बात करे या पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग की गहलोत सरकार ने हमेशा अपनाया तानाशाही रवैया, सत्ता के दम पर हर आंदोलन को लाठी से कुचलने का प्रयास करती रही है गहलोत सरकार, जो है लोकतांत्रिक व्यवस्था का अपमान, सरकार को आंदोलित चिकित्सकों के साथ वार्ता करके उनकी मांगों का सकारात्मक हल निकालने की दिशा में कदम उठाने की थी जरूरत, सांसद बेनीवाल ने राज्य सरकार से लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अफसरों के विरुद्ध कार्यवाही करने की भी की मांग



























