नक़ल/पेपर लीक को रोकने के लिए बिल लाएगी गहलोत सरकार, कहा- नहीं बख्शा जाएगा दोषियों को

REET पेपर लीक मामले को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बड़ा निर्णय, बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली और सचिव अरविंद सेंगवा को किया निलंबित, सीएम गहलोत ने साधा भाजपा नेताओं पर निशाना- 'राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए कुछ लोग बना रहे हैं ऐसा माहौल जिससे ना हो सके कोई आगामी भर्ती परीक्षा, राज्य सरकार बजट सत्र में नकल, पेपर लीक आदि के संबंध में लेकर आ रही है बिल

सख्ती के मूड में गहलोत सरकार
सख्ती के मूड में गहलोत सरकार

Politalks.News/ReetPaperLeak. REET परीक्षा पेपर लीक को लेकर SOG के खुलासे के बाद प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है. प्रदेश भाजपा नेता लगातार REET परीक्षा को  रद्द करने और इस पुरे मामले की CBI से जांच कराने की मांग कर रही है. रीट पेपर लीक मामले में SOG के खुलासे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बड़ा निर्णय लेते हुए माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष DP जारोली और सचिव अरविंद सेंगवा को निलंबित कर दिया है. अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने इसके आदेश भी जारी कर दिए हैं. अब इस पुरे मामले पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान जारी कर विपक्षी दलों पर निशाना साधा है और साथ ही इस पुरे मामले दोषी पाए गए अधिकारीयों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने की बात भी कही है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘देशभर में भर्ती परीक्षाओं में पेपर लीक, नकल एवं ठगी की खबरें आती रहती हैं. कई बार तो इसकी सूचना भी समय पर नहीं मिलती जिसके कारण समय रहते कार्रवाई नहीं होती. परन्तु रीट परीक्षा के विषय में जब से सूचना मिली तब से SOG ने पूरी गंभीरता से जांच की है. राज्य सरकार ने SOG को जांच के लिए फ्री हैंड दिया है. जिन लोगों की संलिप्तता पाई गई है उन्हें गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में सामने आई जानकारी के आधार पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. गड़बड़ी, कोताही एवं कर्तव्य में लापरवाही करने वाले सरकारी कार्मिकों को तत्काल निलंबित कर बर्खास्त करने तक की कार्रवाई करेगी.’

यह भी पढ़े: मैडम राजे और सराफ को जिम्मेदार बता धौलपुर के युवक ने की आत्महत्या, CM गहलोत से की यह अपील

इसके साथ ही सीएम गहलोत ने बड़ा निर्णय लेते हुए कहा कि, ‘राज्य सरकार बजट सत्र में नकल, पेपर लीक आदि के संबंध में कठोर प्रावधानों का बिल लेकर आ रही है. हम युवाओं के हितों के लिए पूरी तरह समर्पित हैं. भविष्य में भर्ती परीक्षाएं निर्विघ्न तरीके से संपन्न हो इसके सुझाव देने हेतु रिटायर्ड हाईकोर्ट जज की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय समिति बनाई जा रही है.’

डीपी जारोली और सचिव अरविंद सेंगवा के निलंबन को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, ‘परीक्षा का आयोजन करने वाले बोर्ड की जिम्मेदारी तय करते हुए चेयरमैन को बर्खास्त एवं सचिव को निलंबित किया गया है. राज्य सरकार परीक्षा में गड़बड़ी, कोताही एवं कर्तव्य में लापरवाही करने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी. परीक्षा में शामिल किसी भी अभ्यर्थी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा.’ यहां आपको बता दें कि अतिरिक्त मुख्य सचिव पवन कुमार गोयल ने डीपी जारोली और सेंगवा के निलंबन आदेश जारी कर दिए हैं.

यह भी पढ़े: ऐसा कुछ नहीं हुआ की REET की जांच करवानी पड़े CBI से- शिक्षा मंत्री कल्ला का भाजपा को जवाब

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि, ‘रीट परीक्षा का पेपर लीक हुआ परन्तु यह दुख की बात है कि कुछ लोग राजनीतिक रोटियां सेकने के लिए ऐसा माहौल बना रहे हैं जिससे कोई आगामी भर्ती परीक्षा ना हो सके. ये लोग लाखों अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं कि कई राज्यों में ऐसे गैंग बन गए हैं जो संगठित तरीके से पेपर लीक, नकल, ठगी में शामिल हैं जो सभी के लिए चिंता का विषय है. इनकी जांच कर तह तक जाना जरूरी है.’

आपको बता दें कि कड़कड़ाती ठंड के बीच रीट परीक्षा को लेकर SOG के खुलासे के बाद मरुधरा की राजनीति गरमाई हुई है. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां और राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने मामले की जांच सीबीआई को सौंपने की मांग की है. किरोड़ी मीणा इस मामले को लेकर प्रदेश की गहलोत सरकार और माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली के खिलाफ फ्रंट से मोर्चा खोल रखा है. डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने शिक्षक पात्रता परीक्षा रीट पेपर लीक प्रकरण में SOG के खुलासे के बाद गुरुवार को एक प्रेसवार्ता की.

सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने बताया कि, ‘SOG ने मामले के आरोपी भजनलाल विश्नोई और राम कृपाल मीणा को गिरफ्तार किया गया और शिक्षा संकुल से पेपर लीक होना स्वीकार किया है’. किरोड़ी मीणा ने SOG की जांच पर भी सवाल उठाए थे और SOG के अधिकारियों के मिलीभगत कर आरोपियों के बचाने के आरोप लगाए थे ऐसे में अब शिक्षा मंत्री कल्ला का मामले की जांच सीबीआई से करवाने से मना करना सियासी भूचाल ला सकता है.

Leave a Reply