पॉलिटॉक्स ब्यूरो. राजस्थान की गहलोत सरकार प्रदेश की जनता को देने जा रही नए साल का तोहफा. ये तोहफा है एक नया कानून जिसके तहत सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों की मनमानी पर लगाम लगाई जा सकेगी, साथ ही प्रदेश की जनता को अपने काम के लिए सरकारी दफ्तरों और सरकारी अधिकारियों की कुर्सियों तक चक्कर काटने की जद्दोजहद से राहत मिलेगी. इस कानून के दायरे में 25 विभागों की 220 सेवाएं शामिल होंगी. कानून के आने के बाद कार्मिकों की मनमानी पर रोक लग सकेगी. ऐसा कानून लाने वाला राजस्थान देश में पहला राज्य होगा.


























