राजस्थान की गहलोत सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश को उनके ही क्षेत्र में दिखाए गए काले झंडे, दौसा जिले के सिकराय से विधायक और सरकार में मंत्री को उनके विधानसभा क्षेत्र के गोठड़ा के रूडमल बास में कुछ युवकों ने भूपेश की गाड़ी के सामने लहराए काले झंडे, इस दौरान युवकों ने सिकराय बचाओ, ममता भगाओ और ममता भूपेश मुर्दाबाद के लगाए नारे भी, हालांकि इस दौरान भूपेश की गाड़ी वहां रुकी नहीं, लेकिन भूपेश के साथ चल रही पुलिस की गाड़ी में से पुलिसकर्मियों ने उतरकर युवकों को किया रास्ते से दूर, उस दौरान पुलिस और युवकों के बीच हुई कहासुनी, युवकों ने ममता भूपेश को काले झंडे क्यों दिखाएं और क्यों नारेबाजी की इसकी वजह अभी तक नहीं हुई साफ, लेकिन चुनाव से पहले सिकराय क्षेत्र में ममता भूपेश के खिलाफ विरोध के स्वर होने लगे हैं मुखर