लोकसभा चुनाव से जुड़ी खबर, राजस्थान की सिरोही सीट पर प्रदेश के पूर्व मुखिया अशोक गहलोत की साख दांव पर, इस सीट अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत है कांग्रेस के प्रत्याशी, खुद अशोक गहलोत के साथ उनकी पत्नी सुनीता गहलोत, पुत्र वधु हिमांशी गहलोत, पोती कश्विनी गहलोत भी वैभव गहलोत के लिए मांग रहे वोट, वैभव गहलोत की बेटी कश्विनी गहलोत का एक वीडियो हो रहा सोशल मीडिया पर वायरल, जिसमें वो अपने पापा वैभव गहलोत के लिए भरे मंच से वोट देने की कर रही है अपील, वायरल वीडियो में काश्विनी भरे मंच पर वोट देने की अपील करती हुई कहती है, आज मैं आपके बीच अपने पापा के लिए मांगने आई हूं आशीर्वाद, आपने 20 साल दिए भाजपा को, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं किया, अब मेरे पिताजी वैभव गहलोत को दीजिए वोट, वो आपके हर-सुख दुःख में रहेंगे साथ और कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे