गौतम अडानी ने शरद पवार से की मुलाकात, दो घंटे हुई बातचीत, मुंबई से दिल्ली तक चर्चा

sharad pawar
sharad pawar

उद्योगपति गौतम अडानी ने गुरुवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार से उनके आवास पर की मुलाकात, करीब डेढ़ घंटे तक गौतम अडानी और शरद पवार के बीच हुई मुलाकात, दोनों के बीच क्या बातें हुईं, किसी को नहीं कोई खबर, वही अब अडानी और पवार की मुलाकात के निकाले जा रहे है कई तरह के मायने, दरअसल पवार ने कुछ दिन पहले बयान दिया था की अडानी मामले में JPC के जरिये जांच करने की नहीं है आवश्यकता, इसके बाद आज गौतम अडानी पहली बार मिले शरद पवार से, सिल्वर ओक बंगले में गौतम अडानी और NCP अध्यक्ष शरद पवार की हुई मुलाकात

Google search engine