लोकसभा में राहुल गांधी के बाद कांग्रेस की आवाज बनेंगे गौरव गोगोई, पार्टी ने किया उपनेता नियुक्त, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर गौरव गोगोई को सदन में पार्टी का उपनेता नियुक्त किए जाने की दी जानकारी, कांग्रेस की ओर से पार्टी के सांसद कोडिकुन्निल के.सुरेश को मुख्य सचेतक और सांसद मणिकम टैगोर एवं मोहम्मद जावेद को किया सचेतक नियुक्त, कांग्रेस महासचिव व सांसद केसी वेणुगोपाल ने अपनी सोशल मीडिया पर की है नई नियुक्तियों की पुष्टि, असम के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई के बेटे हैं गौरव गोगोई, 17वीं लोकसभा में भी कांग्रेस पार्टी के उपनेता रह चुके हैं, 2014 में पहली बार लोकसभा चुनाव जीता, लगातार तीन बार जीत हासिल कर चुके हैं गौरव गोगोई.