राजस्थान की इस वक्त की बड़ी खबर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को मिली धमकी, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने दी नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को धमकी, इस मामले को लेकर DGP से की शिकायत, इससे पहले भी 4 विधायकों को मिल चुकी है धमकी, मिली जानकारी के अनुसार साजिश के मास्टरमाइंड पवन गोदारा ने 11 अप्रैल को राठौड़ को उनके लैंडलाइन नंबर पर कॉल करके धमकाया था, हालांकि तब प्रतिपक्ष नेता राठौड़ ने गोपनीय तरीके से DGP को शिकायत भेज दी और कोई मामला नहीं करवाया था दर्ज, वही इस मामले में राजेंद्र राठौड़ से बात की तो उन्होंने माना कि ये सही है कि 11 अप्रैल को दोपहर 12 बजकर 40 मिनट पर मेरे लैंडलाइन नंबर पर आया था एक कॉल, उसने मेरे PA प्रदीप जांगिड़ से बात करते हुए कहा कि ‘राजेंद्र राठौड़ से बोल देना कि उसे जान से खत्म कर देंगे ‘, उसने आगे कहा- आज से पहले जो भी धमकी दी थी, वो भी मैंने ही दी थी, पहले तो बच गया वो, इस बार ध्यान से रहना, आजकल बहुत रैलियां कर रहा है, तू जब से नेता प्रतिपक्ष बना है, ज्यादा पंख लग गए हैं,ये बोल देना उसे, वही धमकी मिलने के तुरंत बाद राजेंद्र राठौड़ ने DGP को चिट्ठी लिखकर दी जानकारी, उन्हें अवगत कराया कि इससे पहले भी उन्हें मिले थे धमकी भरे कॉल्स, हालांकि उन्होंने इसे लेकर नहीं करवाया था कोई मामला दर्ज, वह इसे सीरियस नहीं मान इग्नोर कर गए थे



























