smriti
smriti

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज रायबरेली सीट से भरा अपना नामांकन, राहुल गांधी के अमेठी की जगह रायबरेली से चुनाव लड़ने पर बोली केंद्रीय मंत्री व भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी, पत्रकारों से बातचीत में कहा- गांधी परिवार का अमेठी लोकसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ना इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यहां हुआ है बहुमुखी विकास, भाजपा के सांसद द्वारा अमेठी में संभव हुआ अभूतपूर्व विकास, गांधी परिवार ने अमेठी में 50 सालों में कई पीढ़ियों को पहुचाई हानि, केंद्र में मोदी की सरकार फिर बनने वाली है, प्रदेश में है भाजपा की सरकार, दोनों सरकारें के मध्य समन्वय कर हम विकास को केंद्र बिंदु बनाकर करते रहेंगे काम, 20 मई को मतदान के दिन अमेठी में रचा जाएगा नया इतिहास, रायबरेली में कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व जनता की सेवा के लिए नहीं था उपस्थित, मैं भाजपा के रायबरेली के प्रत्याशी को देती हूं शुभकामनाएं, रायबरेली की जनता यह जानती है जिन्हें अमेठी की जनता ने कर दिया अस्वीकार, जिन्हें छोड़कर वह चले गए वायनाड, वह रायबरेली के पूर्णतया नहीं हो पाएंगे कभी भी, उन्होंने वायनाड में कहा कि वायनाड ही है उनका परिवार, तो आज रायबरेली में क्या कहेंगे, प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को पहले ही आगाह कर दिया था, जैसे ही वायनाड में मतदान हो जाएगा उसके बाद राहुल गांधी एक नई सीट की ओर करेंगे रुख, कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व अब चुनावी रण भूमि से फेर रहा है अपना मुंह, देश भर में गूंज रहा है एक ही स्वर, फिर एक बार केंद्र में मोदी सरकार, अमेठी से गांधी परिवार का चुनाव नहीं लड़ना इस बात का है संकेत, कांग्रेस पार्टी वोट डलने से पहले ही स्वीकार कर चुकी है अपनी हार, अगर उन्हें लगता यहां जीत की है कोई भी गुंजाइश, तो वह यहां से लड़ते चुनाव, किसी और को नहीं लडाते चुनाव

Leave a Reply