गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया पलटवार, सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेन्द्र गुढ़ा ने माता सीता को लेकर दिया है विवादित बयान, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गुढ़ा ने कहा- सीता माता की सुंदरता की कोई कल्पना नहीं की जा सकती, उनके आकर्षण के कारण ही श्रीराम और रावण जैसे अद्भुत इंसान हो गए पागल, वहीं अब गुढ़ा के इस बयान पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने किया पलटवार, मंत्री शेखावत ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- हिंदुओं की हंसी उड़ाने और अपने वोट बैंक की चमचाई करने के लिए कितना नीचे गिरेंगे ये कांग्रेसी?, भारत की आस्था प्रभु श्रीराम को पागल बताते हुए राजस्थान सरकार के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा को स्वयं के अस्तित्व पर शर्म नहीं आई? यह जानबूझकर दिया गया बयान है, ऐसे ही बयानों की वजह से आज कांग्रेस की स्थिति है “शूर्पणखा” जैसी, मंत्री शेखावत ने आगे कहा- रावण की बहन के साथ क्या हुआ था! गहलोत जी के ख़ास मंत्री को ये पता तो होगा