केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पायलट के समर्थन में दिया बयान, शेखावत ने सचिन पायलट के करप्शन के आरोपों की जांच की मांग का समर्थन करते हुए दी अपनी प्रतिक्रिया, शेखावत ने कहा- मैं तो कहता हूं किसी के खिलाफ भी करप्शन का आरोप हो तो जरूर होनी चाहिए जांच, अगर किसी ने भी करप्शन किया तो होनी चाहिए जांच, पॉलिटिकल कारण से न तो जांच को रोका जाना चाहिए, न पॉलिटिकल कारण से करनी चाहिए जांच, निष्पक्ष रूप से होनी चाहिए जांच, गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने बयान में आगे कहा- अगर गजेंद्र सिंह ने भ्रष्टाचार किया है, उसके खिलाफ भी होनी चाहिए जांच, अगर भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता ने किया तो उसके खिलाफ भी करनी चाहिए जांच, कम से कम जनता में यह संदेश कभी नहीं जाना चाहिए कि दो या तीन-चार लोग मिलकर इस तरह से एक दूसरे को ढकने का करें प्रयास, यह लोकतंत्र की आत्मा की हत्या करने के प्रयास जैसा होगा, अब गज्जू बना के इस बयान के निकाले जा रहे है कई सियासी मायने