केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट को लेकर दिया बयान, शेखावत ने सीएम और पायलट के बीच हुई सुलह को लेकर दिया बयान, बता दें कि, राजस्थान में सीएम गहलोत-पायलट के बीच में लंबे समय से चल रही कलह पर लग गया है विराम, यही नहीं पायलट और सीएम गहलोत की सुलह के बाद बयानबाजी पर भी लग चुका है विराम, इसे लेकर गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा- इस बार उनके द्वारा दिखावे के लिए चलाए जा रहे राहत शिविर भी उन्हें नहीं आएंगे काम, इतना ही नहीं गजेंद्र सिंह शेखावत ने सीएम गहलोत और पायलट के बीच हुई सुलह को भी दिखावा करार दिया, उन्होंने कहा- कांग्रेस हो चुकी है विखंडित, इसे फिर से एक करना किसी के बस में नहीं रहा है, गजेंद्र सिंह शेखावत ने कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा- सीएम गहलोत अपनी सरकार को रिपीट करने का राग गाकर वापसी के कर रहे हैं दावे, लेकिन परिणाम पिछली बार से भी ज्यादा होगा बुरा



























