जोधपुर में आपसी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या कर जला दिए गए शव, चारों शव जली अवस्था में पाए गए हैं एक झोपड़ी में, ओसियां थाना क्षेत्र के रामनगर ग्राम पंचायत गंगाणीयो कि ढाणी में रात में सो रहे एक पुरुष दो महिलाएं सहित एक बच्ची का गला काट कर कर दी गई हत्या, पुलिस जांच के साथ-साथ फोरेंसिक टीम भी मौके से सबूत जुटा रही है, वही इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री और जोधपुर सांसद गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर बोला हमला, शेखावत ने कहा- अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, हम रोज कह रहे हैं कि 4.5 साल में अपराधी हुए हैं बेखौफ, अपराध बढ़े हैं, सरकार केवल और केवल अपनी कुर्सी बचाने या वापस प्राप्त करने में है मशगूल, उसी के चलते राजस्थान में इस प्रकार के हालात बने हैं, मैंने ग्रामीण SP धर्मेंद्र यादव जी से बात की थी, जिन्होंने भी ऐसा किया है उन्हें कठोरतम सजा दी जानी चाहिए, वही इस मामले में आज सरकार शाम 5 बजे विधानसभा में देगी जवाब