जयपुर में पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के धरने को लेकर जोधपुर सांसद व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने साधा CM गहलोत पर निशाना, पुलवामा हमले में शहीद हुए CRPF जवान रोहिताश लाम्बा की वीरांगना मंजू जाट का मार्मिक अपील का वीडियो शेयर कर शेखावत ने घेरा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को, ट्वीट कर कहा- शहीद रोहिताश लाम्बा जी की वीरांगना श्रीमती मंजू जाट ने सीएम को लिखे पत्र में बताया है कि पुलिस ने उन्हें पीटा, कपड़े उतारे और आलपिन चुभाई, वहीं सीएम साहब जरूरी कदम उठाने के बजाय ट्विटर पर वीरांगना को गलत ठहराने के जारी कर रहे हैं बयान, सरकार को अपनी गलती मानते हुए वीरांगना का तुड़वाना चाहिए अनशन, गहलोत जी, ये तानाशाही नहीं चलेगी! आगे शेखावत ने हैशटैग लगा कर कहा #नहींसंभलतातोछोड़दो, बता दें, जयपुर में पुलवामा शहीदों की वीरांगनाओं के धरने का आज है 10 वां दिन, वीरांगनाएं पहले बीजेपी के दिग्गज नेता व राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के साथ शहीद स्मारक पर बैठी थी धरने पर, अब पिछले 6 दिन से सचिन पायलट के सरकारी आवास के बाहर वीरांगनाओं का धरना है जारी