केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज जयपुर में की प्रेस वार्ता, प्रदेश की गहलोत सरकार पर जमकर बरसे गज्जू बना, शेखावत ने कहा- कांग्रेस की सरकार पिछले 5 साल से तुस्टीकरण की नीति पर काम कर रही है, तुस्टीकरण के माध्यम से समाज को बांटने का काम इस सरकार ने किया है, दौसा के कालखो में एक पुजारी की कल पीट पीट कर हत्या कर दी गई, इस कुराज शाशन में इससे पहले 2 दर्जन पुजारियों को मौत के घाट उतारा गया, यह सरकार तुस्टीकरण की पुरोधा सरकार है, रामनवमी से लेकर अन्य यात्राओं में इस सरकार ने धारा 144 लगाकर यात्राओं रोकी गई वहीं PFI के जुलूस को पुलिस के संरक्षण में निकलवाया गया, शेखावत ने आगे अशोक गहलोत को लेकर कहा- राजस्थान में मुख्यमंत्री हताश है, परेशान है, दुखी है, ऊपर दिखावे के लिए समझौता हुआ है लेकिन हकीकत कुछ और है, प्रदेश में हो रहे अपराध को लेकर गज्जू बना ने कहा- राजस्थान में 7 हज़ार लोगों की पिछले 5 साल में सरेआम गैंगवार में गोलीमार कर हत्या कर दी गई, प्रदेश के कई पुजारी मारे गए उन्हें कोई मुआवजा नहीं दिया गया लेकिन तुस्टीकरण के चलते पिछले दिनों रामगंज में हुई घटना में तुरंत 50 लाख का मुआवजा देने का मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट किया, आगे मुख्यमंत्री गहलोत के फ़क़ीर वाले बयान पर शेखावत ने कहा- इस दुनिया मे किसी संत ने ऐसा नहीं कहा कि मैं बड़ा फ़क़ीर हूं इस तरह के बयान देना इन भ्रस्ट लोगों की मजबूरी है