gajendra singh shekhawat
gajendra singh shekhawat

राजस्थान की जोधपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र सिंह शेखावत पर अपने ही क्षेत्र में पानी नहीं पहुँचाने के लग रहे आरोप, इन आरोपों को लेकर शेखावत ने क्षेत्र के लोगों के बीच रखी अपनी बात, शेखावत ने जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के अजासर गांव में जनता से कहा- कांग्रेस के उम्मीदवार तो मेरे पर इस तरह के आरोप लगा रहे हैं की गजेंद्र सिंह पानी का मंत्री होते हुए भी पानी नहीं ला पाया, मुझे दुख इस बात का होता है कि हमारे लोग भी खड़े होकर उनके साथ मिलकर बोल रहे हैं उनकी भाषा, मेरे मुंह पर पोत रहे हैं कालिख, मैं क्या करता अशोक गहलोत सरकार पड़ी थी मेरे पीछे, मुझे चाहती थी लटकाना, मुझे फंसाने के लिए वकीलों पर खर्च कर दिए 40 करोड़ रुपए, मैंने भी पांच साल किया संघर्ष, विधानसभा चुनाव से दो दिन पहले तक मुझे जेल भेजने में लगे थे अशोक गहलोत, मैंने पूरे 10 साल तक लगातार अपने लोगों के लिए किया काम, मेरे घर कोई भी व्यक्ति आया तो उसकी सुनी बात, जितना हो सका काम करवाने का भी किया प्रयास, आज कोई भी लिख रहा है मेरे बारे में, कोई उनको रोक नहीं रहा, अशोक गहलोत मेरे पीछे पड़े हुए थे लगातार, मैंने भी किया पूरा संघर्ष लेकिन अब अपने लोग उनकी भाषा बोलने लगे तो कौन करेगा मेरा सरंक्षण?

Leave a Reply