gajendra singh shekhawat on gehlot
gajendra singh shekhawat on gehlot

राजस्थान की राजनीति से जुडी बड़ी खरब, करगेस नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बयान से भड़की बीजेपी, रविवार को जोधपुर में अशोक गहलोत ने प्रदेश की भजनलाल सरकार पर बोला जोरदार हमला, गहलोत ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि राज्य में सरकार नहीं बल्कि सर्कस चल रहा है, जहां एक मंत्री इस्तीफा दे रहे हैं तो कोई उन्हें मनाने में लगा है, राज्य सरकार पूरी तरह से है विफल, डेंगू से अधिकारी और आम लोग मर रहे हैं, वही अब गहलोत के बयान के बाद भड़की बीजेपी, बीजेपी के कई नेता गहलोत के बयान का कर रहे है पलटवार, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत के सर्कस वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा- मुझे लगता है कि इन सबको अपनी गिरेबान में झांक कर देखना चाहिए, राजनीतिक टिप्पणियां करने से पहले अपने 5 साल में किस तरह के हालात थे, किस तरह से राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े थे कई गुन , जिस आदमी की सरकार होते हुए राजस्थान में पेपर लीक मामले में इतनी सारी घटनाएं हुई, लगातार वह खुद आगे बढ़कर के क्लीन चिट देते रहे हैं, लेकिन राजस्थान की जनता ने पिछले 5 साल का शासनकाल कुराज का भोग है, शेखावत ने आगे कहा- उनके बयान उनकी खिसियाहट दिखाता है

Leave a Reply