गहलोत के साथ चाय पीकर सीखूंगा सत्ता की जादूगरी- गजेंद्र सिंह शेखावत

Gajendra Singh Shekhawat on gehlot
Gajendra Singh Shekhawat on gehlot

जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत को लेकर दिया बड़ा बयान, 15 दिसंबर को जयपुर में आयोजित हुए मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह में मंच पर दिखा था एक रोचक नजारा, मंच पर गहलोत और गजेंद्र सिंह शेखावत के बीच लंबे समय तक हुई थी गुफ्तगू, इसके साथ ही शेखावत के पास मैडम राजे भी थी मौजूद, तीनों ही नेता मंच पर बैठे थे एक-दूसरे के बगल में, इस दौरान दोनों के चेहरे की हंसी बता रही थी कि सब कुछ है सामान्य और दोनों के बीच हैं अच्छे संबंध, वहीं सोशल मीडिया पर यह वीडियो हुआ था तेजी से वायरल, ऐसे में इसे लेकर कल जोधपुर पहुंचे शेखावत ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत और खुद के बीच के रिश्ते पर की बात, गज्जू बना ने कहा- पूर्व सीएम गहलोत से हो सकते हैं वैचारिक मतभेद, लेकिन नहीं हो सकते मनभेद, राजस्थान के तीन लोग जो प्रदेश में कर रहे है काम, वो एक साथ बैठकर बात कर सकते हैं, इसमें नहीं है कोई विशेष बात, शेखावत ने आगे कहा- पूर्व सीएम गहलोत का 50 साल का रहा है राजनीतिक अनुभव, गहलोत से सीखनी है राजनीति की जादूगरी, इसलिए आपके साथ चाय पीने जरूर आऊंगा, शेखावत ने आगे कहा- हमारे बीच हुई बातचीत में मुझे पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने कहा- आपका एक इंटरव्यू देखा जिसमें आपने कहा कि पूर्व सीएम गहलोत उन्हें चाय पर बुलाएंगे तो वो जरूर जाएंगे, इसलिए पूर्व सीएम गहलोत ने याद दिलाते हुए कहा कि आप ने कहा था, अब मैं हो गया हूं फ्री, एक तारीख तय कीजिए हम साथ बैठकर पीयेंगे चाय

 

Google search engine