राजस्थान में विधानसभा का सत्र कल से, विधानसभा में भाजपा विधायकों की बैठक से पहले उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां ने गहलोत सरकार साधा निशाना, कहा- शहर मुख्यमंत्री गहलोत के पोस्टर से गुलाबी हो रहा है और दूसरी तरफ सड़के हो रही है लाल, आज प्रदेश में व्यक्ति कहीं भी नहीं है सुरक्षित, प्रदेश की कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सदन में हम घेरेंगे सरकार को, किसानों की जमीन प्रदेश में हो रही है कुर्क, किसानों के मुद्दे पर भी घेरा जाएगा सरकार को, प्रदेश के युवा और बेरोजगार अवसाद में आकर कर रहे हैं आत्महत्या, प्रदेश में पेपरलीक और बेरोजगारी है एक बड़ा मुद्दा, भरतपुर की घटना हो या गड्ढे में गिरकर मासूम की मौत या फिर जोधपुर के अस्पताल में मरीजों के पैरों को चूहों द्वारा कतरना, इन सभी मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे सदन में, कानून व्यवस्था है सबसे बड़ा मुद्दा, सरकार के रावण राज के खिलाफ पेपर लीक और बेरोजगारी है प्रमुख मुद्दा, भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गहलोत सरकार रूपी रावण का टूटेगा घमंड, वहीं गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा राजेंद्र राठौड़ को लेकर दिए गए बयान पर पूनियां ने कहा- कांग्रेस के पीसीसी चीफ से लेकर अन्य नेता है रामलीला के पात्र की तरह, हमारी सरकार आएगी जब एक अलग विभाग इनके उपचार के लिए खोलना पड़ेगा