उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने महासचिव पद से दिया इस्तीफा

harish rawat
politalks.news

राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में इस्तीफों की झड़ी लगने वाली है. आज इसकी शुरुआत हो चुकी है. आज सुबह पहले हरियाणा के वरिष्ठ नेता कुलदीप विश्नोई ने cwc सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया. कुलदीप के बाद अब उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देते हुए हरीश रावत ने कहा कि राहुल गांधी को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहना चाहिए ताकि 2024 में बीजेपी का मुक़ाबला किया जा सके.

हरीश रावत ने अपने इस्तीफे की जानकारी ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से दी. हरीश रावत ने पोस्ट में लिखा, ‘लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी की हार और संगठनात्मक कमज़ोरी के लिए हम सभी पदाधिकारीगण उत्तरदायी हैं. असम में पार्टी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई. पार्टी को लोकसभा चुनाव में मिली हार के लिए प्रभारी के रूप में मैं उत्तरदायी हूं. मैंने अपनी कमी को स्वीकारते हुए अपने महामंत्री के पद से पूर्व में ही त्यागपत्र दे दिया है.

उन्होंने आगे लिखा, ‘पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम करने के लिए मेरी स्थिति के लोगों के लिए पद आवश्यक नहीं है लेकिन प्रेरणा देने वाला नेता आवश्यक है. प्रेरणा देने की क्षमता केवल श्री राहुल गांधी जी में है, उनके हाथ में बागडोर रहे तो यह संभव है कि हम 2022 में राज्यों में हो रहे चुनाव में वर्तमान स्थिति को बदल सकते हैं और 2024 में भाजपा और श्री नरेंद्र मोदी को परास्त कर सकते हैं. इसलिए लोकतांत्रिक शक्तियां व सभी कांग्रेसजन श्री राहुल जी को कांग्रेस अध्यक्ष देखना चाहते हैं.

Google search engine

Leave a Reply