इस वक्त की सबसे बड़ी खबर, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी पूर्व सांसद बेटी संघमित्रा को लखनऊ की एक अदालत ने घोषित किया भगोड़ा, बिना तलाक लिए धोखाधड़ी करके विवाह करने के मामले में दायर केस में लगातार पेशी पर नहीं आने के बाद कोर्ट ने किया आदेश जारी, संघमित्रा, सीजेएम तृतीय एमपी-एमएलए आलोक वर्मा की कोर्ट ने लखनऊ के गोल्फ सिटी निवासी पत्रकार दीपक कुमार स्वर्णकार की याचिका के संबंध में सुनाया फैसला, इस मामले में आरोपियों को तीन बार समन, दो बार जमानती वारंट और एक बार गैर जमानती वारंट किया गया था जारी