राजस्थान के सबसे बुजुर्ग पूर्व विधायक का हुआ निधन, सीकर के पूर्व विधायक स्वतंत्रता सेनानी व किसान नेता रणमल सिंह का आज सुबह 8 बजे अपने पैतृक गांव कटराथल (सीकर) में हुआ निधन, रणमल सिंह ने 102 साल की उम्र में ली अंतिम सांस, 1977 में सीकर से विधायक रहे थे रणमल सिंह, सरपंच और प्रधान भी रहे थे रणमल सिंह, वही हाल ही में 25 सितंबर को सीकर दौरे पर आए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने रणमल सिंह के घर जाकर उनसे की थी मुलाकात