पूर्व सांसद ज्योति मिर्धा के भाजपा में शामिल होने पर बोले पंजाब कांग्रेस प्रभारी व बायतू विधायक हरीश चौधरी, पत्रकारों से बातचीत में कहा- ज्योति मिर्धा का भाजपा में जाना है शोध का विषय, नागौर में की क्या हाल हैं पिछले 5 साल में, ज्योति मिर्धा के परिवार की तीसरी पीढ़ी कोंग्रेसी है, उनके साथ ऐसा क्या हुआ, मेरी ज्योति मिर्धा से बात नहीं हुई, पर यह शोध का विषय है, सौदेबाजी हुई है, उपचुनाव में सौदेबाजी हुई, ज्योति मिर्धा ने खींवसर उपचुनाव में चुनाव में ईमानदारी से काम किया, यह प्रभारी के रूप में मैं कह सकता हूं, उपचुनाव में ज्योति मिर्धा ने मजबूती से पार्टी के लिए किया काम, यह शोध का विषय है कि ज्योति मिर्धा को क्यों बीजेपी में जाना पड़, कांग्रेस की 5 साल की सरकार में उनकी ऐसी क्या स्थिति बन गई, जिसके कारण ज्योति मिर्धा को कांग्रेस छोड़नी पड़ी, कांग्रेस बहुत मजबूत थी, कांग्रेस में कभी सौदेबाजी की राजनीति नहीं हुई, हमें राजनीति राहुल गांधी के सिद्धांतों पर करनी चाहिए, मैं सौदेबाजी की राजनीति में नहीं करता हूं विश्वास, मेरे नेता हैं राहुल गांधी