राजस्थान की भजनलाल सरकार पर पूर्व मंत्री शांति धारीवाल ने कसा तंज, मंत्री शांति धारीवाल ने आज विधानसभा की कार्यवाही के दौरान कहा- 15 दिसंबर को राजस्थान में बीजेपी की ऑटोरिक्शा सरकार ने ली शपथ, आगे का पहिया है भजनलाल, पीछे के 2 पहिए हैं दोनों उपमुख्यमंत्री, ड्राइवर की सीट पर हर स्टेट में बैठे है मोदी जी, यह डबल इंजन कुछ नहीं है, उस इंजन के साथ बांध दिया, जैसे नीतीश कुमार कुर्सी बदलने में है मास्टर, वैसे बीजेपी नाम बदलने में है मास्टर