राजस्थान भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी ने सचिन पायलट के बयान पर किया जोरदार पलटवार, सचिन पायलट ने किरोड़ीलाल मीणा के मंत्री पद से इस्तीफे को लेकर दिया था बयान, पायलट के बयान पर पलटवार करते हुए आज टोंक में पत्रकारों से बातचीत में प्रभुलाल सैनी ने कहा- पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में तो 80-85 लोगों ने दिए थे इस्तीफे, आखिर के एक साल में इस्तीफों के बाद भी चली कांग्रेस की सरकार, आज वो कर रहे हैं इस्तीफे की बात, हमारे मंत्री किरोड़ीलाल जी ने जो इस्तीफा दिया वो था उनका कमिटमेंट, लेकिन उनका इस्तीफा पार्टी स्वीकार करेगी या नहीं करेगी यह है पार्टी का काम, किरोड़ीलाल मीणा हमारे वरिष्ठ नेता, हम उन्हें मनाएंगे, पार्टी काफी गंभीरता से कर रही है विचार, हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किरोड़ी को बुलाकर की है बात, पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार 5 सालों तक लगातार रही वेंटिलेटर पर, कोरोना काल में कांग्रेस की सरकार रही फाइव स्टार होटल्स में, बता दें बीते दिनों पायलट ने टोंक में पत्रकारों से बातचीत में कहा था, भजनलाल सरकार में तय नहीं हो पा रहा कौन क्या जिम्मेदारी संभालेगा ? भाजपा में बन चुके हैं सत्ता के कई केंद्र, मंत्री का इस्तीफा ना तो स्वीकार किया जा रहा और ना ही अस्वीकार, किसी को नहीं है मालूम, असमंजस की बनी हुई है स्थिति, इनको सुधारनी चाहिए अपनी कार्यशैली