प्रदेश की राजनीति से जुडी बड़ी खबर, बाड़मेर कलेक्ट्रेट के बाहर तीसरे दिन भी पूर्व केबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी का ग्रामीणों के साथ धरना है जारी,वही इस मामले में प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री और टोंक से विधायक सचिन पायलट ने दिया बयान, एक्स पर पायलट ने कहा- बाड़मेर जिले के गुढ़ामालानी की ग्राम पंचायत मौखाबा खुर्द में मनरेगा कार्यों में हो रहे राजनीतिक द्वेष के विरुद्ध ग्रामीण धरना दे रहे हैं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री हेमाराम चौधरी जी लोगों की आवाज बनकर बाड़मेर जिला कलेक्ट्रेट के बाहर बैठे हैं धरने पर, पायलट ने आगे कहा-प्रशासन लगातार स्वीकृत कार्यों में रुकावटें पैदा करने में लगा हुआ है, हेमाराम जी पूरी रात धरने पर बैठे रहे परंतु प्रशासन एवं सरकार इस गंभीर विषय को नजरअंदाज कर लगातार लापरवाही कर रहे हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है, राज्य सरकार तुरंत इस मामले का संज्ञान लेते हुए करे उचित कार्यवाही, वही इस पुरे मामले पर हेमाराम चौधरी का कहना है कि जब तक सभी स्वीकृत कार्यों के मस्टररोल जारी नहीं किए जाएंगे तब हमारा जारी रहेगा धरना